वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 08, 2026, 3:54:00 PM

पटना :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० अग्निवेश अग्रवाल उभरते हुये उद्योगपति थे। उनके निधन से उद्योग के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल जी के सुपुत्र अग्निवेश जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. इस अपूरणीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!