‘मौनी बाबा बनें तेजस्वी’—100 दिन के संकल्प पर गिरिराज सिंह का करारा हमला

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र से गायब रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार लंबे अंतराल के बाद पटना लौट आए हैं

‘मौनी बाबा बनें तेजस्वी’—100 दिन के संकल्प पर गिरिराज सिंह का करारा हमला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 11, 2026, 9:04:00 PM

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र से गायब रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार लंबे अंतराल के बाद पटना लौट आए हैं। करीब 40 दिनों के विदेश प्रवास के बाद 11 जनवरी को मकर संक्रांति से ठीक पहले तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सवालों से बचते नजर आए। मीडिया के लगातार सवालों के बीच तेजस्वी यादव ने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने अगले 100 दिनों तक कुछ भी नहीं बोलने का संकल्प लिया है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव कुछ समय के लिए बिहार से बाहर चले गए थे। बताया जाता है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधायक पद की शपथ लेने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर रवाना हो गए थे। इस दौरान वह कहां गए थे, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

तेजस्वी यादव की लंबी गैरमौजूदगी और चुप्पी को लेकर सत्ताधारी दल लगातार उन पर हमलावर रहा। बीजेपी नेताओं का कहना था कि चुनावी हार को तेजस्वी यादव पचा नहीं पाए और इसी वजह से बिहार छोड़कर चले गए। अब जब तेजस्वी यादव वापस लौटे हैं और 100 दिन की चुप्पी की बात कह रहे हैं, तो इस पर भी सियासत तेज हो गई है।

तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तीखा तंज कसा है। बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को मौनी बाबा बन जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर 100 दिन तक मौन व्रत रखकर प्रायश्चित करना चाहिए। गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी गर्मी और बढ़ने के आसार हैं।