सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बोले- 60 फीसदी अपराध जेल से हो रहे

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 60 फीसदी अपराध जेल से हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं।

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बोले- 60 फीसदी अपराध जेल से हो रहे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 14, 2025, 2:41:00 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 60 फीसदी अपराध जेल से हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं। हम सारे माफिया को जेल भेजेंगे। कोई माफिया जेल के बाहर नहीं होगा। कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, अपराध करके बच नहीं सकता। अपराधियों में कानून व्यवस्था का डर होना चाहिए।

आम लोग शीघ्र परिणाम देखेंगे। चौधरी ने कहा कि चारा घोटाले के अभियुक्तों के घर जब्त किए जाएंगे। सरकार उनके घरों में स्कूल खोलेगी। बिहार में एक डीजीपी के मामले में ऐसा किया जा चुका है। उनका घर जब्त कर उसमें स्कूल खोला जा चुका है। अब यही काम चारा घोटाले के अभियुक्तों के घरों में भी किया जाएगा। वहां स्कूल खुलेंगे, जिसमें गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों तक सुशासन, कानून का राज और रोजगार सृजन पर विशेष फोकस करेगी। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में 25 चीनी मिलों को खोलने का फैसला लिया है। इससे न सिर्फ किसानों को लाभ होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार का सपना तभी साकार होगा, जब रोजगार की तलाश में बाहर गए बिहार के नौजवानों की घर वापसी होगी।