RJD को नवादा से बड़ा झटका: विभा देवी और प्रकाश वीर ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने विधायक पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

RJD को नवादा से बड़ा झटका: विभा देवी और प्रकाश वीर ने दिया इस्तीफा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 12, 2025, 2:55:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की दो विधायकों ने रविवार को एक साथ इस्तीफा देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने न केवल विधायक पद से बल्कि पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है।

विभा देवी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं। राजवल्लभ यादव तीन बार विधायक और एक बार श्रम राज्य मंत्री रह चुके हैं। पति की अनुपस्थिति में विभा देवी ने नवादा की राजनीति की कमान संभाली थी और 2020 के चुनाव में आरजेडी टिकट पर जीत हासिल की थी। पिछले पांच सालों से वे अपने क्षेत्र में सक्रिय रहीं।

पिछले कुछ महीनों से विभा देवी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करीब देखी जा रही थीं। अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली में मंच पर उनकी मौजूदगी ने RJD में हलचल पैदा कर दी थी। टिकट कटने की आशंका और परिवार की NDA से नजदीकी ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया। इस्तीफे के बाद वे नवादा सीट से BJP के टिकट की उम्मीद कर रही हैं।

अगस्त 2025 में एक वायरल वीडियो में RJD कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव से उनका टिकट काटने की मांग की थी, जिसमें 'ओ तेजस्वी भैया... प्रकाश वीर को हटाना होगा' जैसे नारे लगाए गए थे। प्रकाश वीर के BJP की ओर झुकाव की खबरें भी अगस्त से ही आ रही थीं, और पीएम मोदी के कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने इन अटकलों को और मजबूत किया। इस घटनाक्रम से महागठबंधन की एकता पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि NDA अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है।

इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि दोनों विधायक जल्द ही किसी अन्य दल का रुख कर सकते हैं। चुनावी माहौल के बीच आरजेडी के लिए यह झटका रणनीतिक रूप से बड़ा माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अंदरखाने में कारणों की जांच शुरू हो गई है।