पटना में राष्ट्रीय जनता दल की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। लगातार दूसरे दिन राजद की अहम बैठक का दौर जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास 1 पोलो रोड पर यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए।
बैठक में तेजस्वी यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पार्टी के सभी सांसद, विधायक, राष्ट्रीय महासचिव और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना, संगठन विस्तार पर मंथन करना और आगामी राजनीतिक रणनीति को अंतिम रूप देना रहा।
प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में पार्टी की मजबूती, जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार और तेजस्वी यादव की आगामी बिहार यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्राओं को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार सिर्फ यात्रा कर रही है, लेकिन जनता के मुद्दों पर ठोस काम नहीं हो रहा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हार के करीब दो महीने बाद और विदेश दौरे से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों और कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाई।
इस बैठक में राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। खासतौर पर 2 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। बजट सत्र के दौरान सरकार को किस तरह घेरना है, विपक्ष की भूमिका को और कैसे मजबूत करना है, और सदन में किन जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है, इस पर नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपनी प्रस्तावित बिहार यात्रा को लेकर नेताओं से फीडबैक लिया और जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साफ है कि राजद आने वाले दिनों में सरकार पर आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में जुट गई है।