पटना की सड़कों पर निशांत के समर्थन में लगा पोस्टर, राजनीति में आने और JDU जॉइन करने की मांग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग समय-समय पर उठती रही है। अभी कुछ दिनों पहले निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल किया था

पटना की सड़कों पर निशांत के समर्थन में लगा पोस्टर, राजनीति में आने और JDU जॉइन करने की मांग
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 31, 2025, 10:19:00 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग समय-समय पर उठती रही है। अभी कुछ दिनों पहले निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल किया था। अब एक बार फिर पटना में पोस्टरों के जरिए ऐसी ही मांग उठाई गई है। पोस्टरों के जरिए अपील की गई है कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और JDU में युवाओं का भविष्य संवारें। 

छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी गई हैं। जो पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं उसमें लिखा गया है- चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार। अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार।'

आपको बता दें कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पार्टी में आधिकारिक तौर पर शामिल करने की मांग को लेकर बीते रविवार को यहां 12 घंटे की भूख हड़ताल की थी। उन्होंने पटना के गर्दनीबाग इलाके में भूख हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री से निशांत को राजनीति में लाने का आग्रह किया था।