एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव बढ़ता दिख रहा है। गठबंधन में संभावित टूट की आशंका को देखते हुए बीजेपी ने सुलह की जिम्मेदारी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को सौंपी है। उन्हें लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बातचीत का दायित्व दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पहुंचे, लेकिन उस समय चिराग अपने मंत्रालय जा चुके थे। इस घटना के बाद चिराग की नाराजगी की चर्चाएं और तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि एनडीए के घटक दलों ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी-अपनी मांगें रख दी हैं, जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी अब किसी भी कीमत पर गठबंधन को टूटने से बचाने की कोशिश में जुटी है।

सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मंथन जारी है। इस बीच दिल्ली में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा, 'बातचीत चल रही है। ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। फिलहाल मैं उसे देखने जा रहा हूं।'
इधर, नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पहुंचे हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री अपने आवास पर नहीं हैं। वो मंत्रालय के लिए निकल चुके थे। आवास पर चिराग की मां से नित्यानंद राय की मुलाकात हुई है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय राज्यमंत्री को चिराग को मनाने का जिम्मा मिला है।
इधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की बैठक हो रही है। पटना में पार्टी दफ्तर में सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पार्टी के चुनाव सह प्रभारियों, सांसदों, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हैं।
बैठक में चुनाव की तैयारी और सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है। दिल्ली रवाना होने से पहले चिराग ने कहा, 'पार्टी के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सभी चीजों पर मुहर लग जाएगी।'
दरअसल, चिराग पासवान BJP से 35+ सीटों की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन BJP उन्हें 20 सीट ही देना चाहती है। ऐसे में आज होने वाली LJP (R) की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
इधर, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर HAM प्रमुख जीतन राम मांझी भी नाराज चल रहे हैं। वे 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उन्हें 8 सीट देना चाहती है।