कल सिवान को नीतीश कुमार देंगे तोहफा, 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समृद्धि यात्रा के तहत सिवान को 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की सौगात देंगे

कल सिवान को नीतीश कुमार देंगे तोहफा, 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की देंगे सौगात
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 20, 2026, 6:56:00 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समृद्धि यात्रा के तहत सिवान को 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 40 नई योजनाओं का शिलान्यास और 31 तैयार हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. प्रशासन ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.


मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. वे मैरवा में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां विभिन्न सरकारी विभागों के 16 स्टॉल्स का जायजा लेंगे. यहां वे जीविका दीदियों से बात करेंगे और उनकी सफलता की कहानियां सुनेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे वे सिवान के डीएवी कॉलेज हेलीपैड से वापस पटना के लिए उड़ान भरेंगे. उनके इस 2 घंटे के दौरे के लिए जिले में 293 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

मुख्यमंत्री सिवान के पंचमंदिरा स्थित जल-जीवन-हरियाली पार्क का भी दौरा करेंगे. इस पार्क को खास लुक देने के लिए कोलकाता से हरी घास मंगवाई गई है. मुख्यमंत्री यहां पर्यावरण का संदेश देते हुए पार्क के तालाब में चार हंस और 25 किलो रंगीन मछलियां छोड़ेंगे. पूरे पार्क की दीवारों पर जल और हरियाली के महत्व को दर्शाती शानदार पेंटिंग्स बनाई गई हैं