नीतीश कुमार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह 11.30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की बैठक बुलाई है

नीतीश कुमार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 16, 2025, 9:05:00 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह 11.30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य सरकार विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार कर सकती है, जिन पर मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। खासतौर पर नौकरी, रोजगार और प्रशासनिक सुधार से जुड़े फैसलों को लेकर जनता और विशेषज्ञों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं

नई सरकार के गठन के बाद यह कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। इसमें राज्य के सभी मंत्री और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक के जरिए विकास योजनाओं को और गति देने के साथ-साथ युवाओं के हित में कई बड़े निर्णय ले सकती है।

9 दिसंबर को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 19 एजेंडों को मंजूरी दी थी। उस बैठक में पहले से कार्यरत 45 विभागों के साथ-साथ तीन नए विभागों के गठन को भी स्वीकृति दी गई, जिसे प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया