नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पटना में जश्न—प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई

भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पटना में जश्न—प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 20, 2026, 1:16:00 PM

भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही बिहार बीजेपी में जश्न का माहौल देखने को मिला।

पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने इसे बिहार के लिए गौरव का क्षण बताया। नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है।

मंगलवार को पार्टी ने औपचारिक रूप से नितिन नबीन के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इससे पहले वे निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए थे। खास बात यह है कि नितिन नबीन अब तक के सबसे युवा नेता हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी संगठन में उनके अनुभव और जमीनी पकड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

बीजेपी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नितिन नबीन को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और अब नितिन नबीन मेरे बॉस हैं।” पीएम मोदी के इस बयान पर सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियां बजाईं।

नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को बीजेपी के संगठनात्मक भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे पार्टी को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।