NEET छात्रा मौत मामला, रोहिणी ने पूछा- छात्रा से दरिंदगी हुई, इंसाफ कब मिलेगा

पटना के एक हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदगी और फिर मौत मामले में जांच तेज हो गई है. घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी,

NEET छात्रा मौत मामला, रोहिणी ने पूछा- छात्रा से दरिंदगी हुई, इंसाफ कब मिलेगा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 18, 2026, 1:50:00 PM

पटना के एक हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदगी और फिर मौत मामले में जांच तेज हो गई है. घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी, जिसके बाद आज रविवार को टीम सहज नर्सरी नर्सिंग होम पहुंची. यह अस्पताल IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह का है. इसी अस्पताल में छात्रा का सबसे पहले इलाज हुआ था.

ऐसे में अब रोहिणी आचार्य ने एक्स अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर कर इंसाफ की मांग की. रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘फिर से शर्मसार हुआ बिहार. ऐसे में बिहार की मां, बहन, बेटियों और हम सबों की एक ही गुहार: क्या मिलेगा हॉस्टल में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के मामले में वाजिब इंसाफ और कब थमेगा अपने बिहार में बलात्कार?’

इसके अलावा वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को एक लेटर लिखा है. लेटर के जरिये मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इतना ही नहीं, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.