बिहार की राजनीति में जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार जदयू (JDU) प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीधा प्रहार किया है। मुद्दा है—सेवा के लिए बेटियाँ और सत्ता के लिए बेटा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लालू यादव के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने अस्पताल से उनकी तस्वीरें साझा कीं।
नीरज कुमार ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'लालू यादव जी का जब किडनी का ऑपरेशन हुआ तो बेटी रोहिणी ने अपना किडनी देकर करवाया। आंख का ऑपरेशन हुआ तो बेटी मीसा ने करवाया, लेकिन जब जायदाद या पार्टी पर दावेदारी की बात होती है तो लालू जी को सिर्फ तेजस्वी ही याद आते हैं।
क्या यह लालू की बेटी विरोधी मानसिकता है? महिला विरोधी मानसिकता है? पितृसत्ता के कट्टर समर्थक हैं लालू जी। उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
नीरज कुमार का आरोप है कि जब भी पार्टी की कमान या जायदाद की दावेदारी की बात आती है, तो लालू यादव को केवल अपने बेटे तेजस्वी यादव की याद आती है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के सेंटर फॉर साइट (Center for Sight) में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। सांसद मीसा भारती ने ऑपरेशन के बाद की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपने पिता की देखभाल करती नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर को आधार बनाकर जदयू ने राजद के 'उत्तराधिकार' मॉडल पर हमला बोला है।