तेजप्रताप के भोज में पहुंचे लालू, विजय सिन्हा समेत कई नेता, तेजस्वी नहीं पहुंचे

मकर संक्रांति के मौके पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है

तेजप्रताप के भोज में पहुंचे लालू, विजय सिन्हा समेत कई नेता, तेजस्वी नहीं पहुंचे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 14, 2026, 3:38:00 PM

मकर संक्रांति के मौके पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। तेज प्रताप के भोज में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव पहुंचे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी एवं अशोक चौधरी, रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, समेत कई नेता तेज प्रताप के घर पहुंचे। हालांकि, उनके छोटे भाई एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी तक तेज प्रताप के भोज में नहीं पहुंचे हैं।

तेज प्रताप यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा का व्यक्ति हो, कोई हमारे लोक त्योहार को मनाता है और आमंत्रण देता है तो हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि ये (तेज प्रताप) हमारे पास आए, हम भी इनके पास आए। किसी व्यक्ति से मैं नफरत नहीं करता हूं। उनका व्यवहार, कार्य, सिद्धांत अलग हो सकता है। लेकिन हमारी सनातन संस्कृति का संस्कार और त्योहार एक है। सभी मिल जुलकर इसे मनाएं, आपसी भाईचारा बढ़ाएं। सिन्हा पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप के भाजपा में आने के सवाल को टाल गए।

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुभ मौके से वह नई शुरुआत करने जा रहे हैं। आगामी दिनों में वह बिहार यात्रा पर निकलेंगे। तेजस्वी के दही-चूड़ा भोज में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि छोटे भाई थोड़े देर से सोकर उठते हैं। लालू के आने पर कहा कि पिताजी ने आशीर्वाद दिया है।