JDU का बड़ा फैसला: चुनाव में गद्दारी करने वाले 12 नेता बाहर, 6 वर्षों के लिए निष्कासित

जनता दल यूनाइटेड ने अपने दस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

JDU का बड़ा फैसला: चुनाव में गद्दारी करने वाले 12 नेता बाहर, 6 वर्षों के लिए निष्कासित
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 10, 2026, 12:59:00 AM

जनता दल यूनाइटेड ने अपने दस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी का कहना है कि बिहार विधानसभा आम चुनाव वर्ष 2025 में दल/गठबंधन के प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने वाले आरोपित पार्टी के पदाधिकारियों के संबंध में पार्टी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जाँच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।


जिन नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है उनमें औरंगाबाद जिले के पूर्व स०वि०स० सह पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, औरंगाबाद के ही जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, सहरसा जिले के नेता जदयू प्रमोद सदा, सहरसा जिले के ही जदयू नेता राज कुमार साह, सिवान के जदयू नेता संजय कुशवाहा और कमला कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री सदस्य गोपाल शर्मा उर्फ शशि भूषण कुमार, जहानाबाद जिले के ही जदयू नेता महेन्द्र सिंह, नेता जदयू गुलाम मुर्तजा अंसारी और अमित कुमार पम्मू शामिल हैं

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी इस पत्र ने साफ कर दिया है कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी 19। चुनाव के बाद इस तरह की बड़ी कार्रवाई से अन्य कार्यकर्ताओं को भी कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है कि दल के आधिकारिक फैसले के खिलाफ जाने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।