जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव डाॅ. चंदन यादव अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हो गए।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सदस्यता दी। कुशवाहा ने कहा कि डाॅ. चंदन यादव एवं इनके साथियों के पार्टी में आने से मगध समेत अन्य जिलों में पार्टी मजबूती होगी।
मोर्चा के प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में नितिश कुमार (पूर्व आप्त सचिव), ई.सत्येन्द्र यादव (अवकाश प्राप्त अभियंता), विमल कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, अनूप चंद्रवंशी, विवेक कुमार पाण्डेय, मो. आरिफ खां, चंदन शेखर सहित अन्य लोग शामिल हैं।
डॉ. चन्दन यादव ने कहा कि वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा की विचारधारा और उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करने और जनहित की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।