आंख के इलाज के लिए लालू यादव पटना से दिल्ली रवाना, व्हील चेयर पर आए नजर, मीसा भी साथ

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य जांच के लिए पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं

आंख के इलाज के लिए लालू यादव पटना से दिल्ली रवाना, व्हील चेयर पर आए नजर, मीसा भी साथ
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 15, 2025, 11:07:00 PM

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर स्वास्थ्य जांच के लिए पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव दिल्ली में वरिष्ठ और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेंगे और उनका विस्तृत मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने का फैसला लिया गया।

लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी दिल्ली रवाना हुई हैं। मीसा भारती लंबे समय से अपने पिता की सेहत का विशेष ध्यान रख रही हैं और इलाज के दौरान लगातार उनके साथ रहती हैं। दिल्ली में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लालू यादव की स्वास्थ्य स्थिति की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर आगे के इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव इससे पहले भी कई गंभीर बीमारियों के कारण दिल्ली के बड़े अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं। कुछ वर्ष पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, जिसके बाद से उनकी नियमित मेडिकल निगरानी होती रही है। ऐसे में आंखों से जुड़ी नई परेशानी सामने आने के बाद डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर दिल्ली में जांच कराने की सलाह दी है।

आरजेडी नेताओं और परिवार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह यात्रा किसी आपात स्थिति के कारण नहीं, बल्कि एक नियमित और सावधानीपूर्वक की जा रही चिकित्सा जांच का हिस्सा है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है और जांच के बाद लालू यादव जल्द ही पटना लौट सकते हैं।

हालांकि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रुकने की सलाह भी दी जा सकती है। इलाज की अवधि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इस दौरान आरजेडी के वरिष्ठ नेता लगातार परिवार के संपर्क में रहेंगे और लालू यादव की सेहत से जुड़ी अपडेट लेते रहेंगे।

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव की भूमिका बेहद अहम रही है, ऐसे में उनकी सेहत को लेकर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में स्वाभाविक रूप से चिंता बनी रहती है। फिलहाल सभी की नजरें डॉक्टरों की रिपोर्ट पर टिकी हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद उनकी सेहत को लेकर सकारात्मक खबर सामने आएगी।