गोपालगंज को आज 325 करोड़ की सौगात, समृद्धि यात्रा में CM नीतीश करेंगे इन सौगातों की बौछार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के पहले चरण के चौथे पड़ाव के तहत आज गोपालगंज जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव पहुंचेंगे

गोपालगंज को आज 325 करोड़ की सौगात, समृद्धि यात्रा में CM नीतीश करेंगे इन सौगातों की बौछार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 20, 2026, 11:24:00 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के पहले चरण के चौथे पड़ाव के तहत आज गोपालगंज जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव पहुंचेंगे। बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर की सफल यात्रा के बाद, गोपालगंज में सीएम का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां वे लगभग सवा दो घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करना और 'सात निश्चय' जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करना है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश जिले के विकास को नई रफ्तार देंगे। वे कुल ₹325.48 करोड़ की योजनाओं का उपहार देंगे, जिसमें 131.44 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और 194.04 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत बरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रेमनगर आश्रम से होगी, जहाँ उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है। इसके साथ ही वे जिले की महत्वपूर्ण सड़कों और पुल निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री बतरदेह पंचायत में 'सारण बांध' का दौरा करेंगे, जहां वे बांध के सुदृढ़ीकरण, ऊंचीकरण और कालीकरण (पिचिंग) कार्यों का जायजा लेंगे। कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वे वहां आयोजित किसान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां कृषि विभाग से जुड़े छह विभिन्न स्टालों पर जाकर आधुनिक खेती के तरीकों और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेंगे, जो किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

समृद्धि यात्रा के मद्देनजर गोपालगंज में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है और आधुनिक सर्विलांस तकनीक से निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री को थावे मंदिर संपर्क पथ और बाईपास सड़क जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा। सीएम स्पॉट विजिट के जरिए योजनाओं की गुणवत्ता भी परखेंगे। इस यात्रा के माध्यम से वे सीधे जनता से संवाद कर विकास कार्यों पर उनका फीडबैक भी प्राप्त करेंगे