बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। ऐसे में कई नेता अब पार्टी बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया के पूर्व जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम सकते हैं
ऐसे में नीतीश कुमार को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लग सकता है। संतोष कुशवाहा पटना में आज तीन बजे आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में चर्चा है कि संतोष कुशवाहा आरजेडी के टिकट से धमदाहा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। वह बिहार सरकार के मंत्री एवं जेडीयू के कद्दावर नेता लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
बता दें कि संतोष कुमार कुशवाहा बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और जेडीयू के प्रमुख नेता रहे हैं। वे कुशवाहा-कुर्मी समुदाय से आते हैं। बिहार की राजनीति में कद्दावर नेता माना जाता है।