बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज क्रिसमस के अवसर पर पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जू में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और पर्यटकों से संवाद कर उन्हें क्रिसमस की बधाई दी।
पटना चिड़ियाघर में सीएम को अपने बीच पाकर मौजूद सभी लोग सरप्राइस हो गए। बिना किसी सूचना के हुए इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों की तरह बैटरी कार्ट में बैठकर पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिड़ियाघर में मौजूद विभिन्न जानवरों और पक्षियों को नजदीक से देखा। उन्होंने अधिकारियों से जानवरों की देखभाल, खान-पान, स्वास्थ्य सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एक खास पल तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री ने हाल ही में जन्मे बेबी ज़ेबरा को देखा। उन्होंने बेहद आत्मीयता के साथ उस नन्हे ज़ेबरा का नाम “समृद्धि” रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नाम विकास, खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उनके इस फैसले की वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों ने सराहना की।