'समृद्धि यात्रा' से पहले CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, लेंगे कौन सा बड़ा फैसला?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं. राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी 2026, मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी.

'समृद्धि यात्रा' से पहले CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, लेंगे कौन सा बड़ा फैसला?
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 12, 2026, 4:16:00 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं. राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी 2026, मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे

यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से ठीक तीन दिन पहले हो रही है, जो 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का दौरा कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचा और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है, जिससे यात्रा के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर सात निश्चय योजना-3 का ऐलान किया और सरकार की पूरी कार्य योजना को राज्य के लोगों के समक्ष रखा था। सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत बिहार में दोगुना रोजगार, किसानों की दोगुनी आय, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए विकसित बिहार का लक्ष्य रखा गया है।