समृद्धि यात्रा पर निकलने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की अहम बैठक बुला ली है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है। यात्रा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री कई बड़े फैसले ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज यानी मंगलवार 13 जनवरी को होगी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और विभिन्न विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे।
इससे पहले पिछले साल 16 दिसंबर को सीएम ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें ‘सात निश्चय- 3’ के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगीथी।बिहार के विकास के लिए सात निश्चय तीन की घोषणा की गईथी। जिस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान मिल गई है।
कैबिनेट की स्वीकृति से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर सात निश्चय योजना-3 का ऐलान किया था और सरकार की पूरी कार्य योजना को राज्य के लोगों के समक्ष रखा था। सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत बिहार में दोगुना रोजगार, किसानों की दोगुनी आय, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए विकसित बिहार का लक्ष्य रखा है।