बिहार में बनेंगे 700 नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

बिहार में ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह लोगों की सुविधा के लिए बस स्टॉप बनाये जा रहे हैं, लेकिन पटना सहित पूरे बिहार की स्थिति यही है कि नये बस स्टॉप बन रहे हैं

बिहार में बनेंगे 700 नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 15, 2025, 11:33:00 AM

बिहार में ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह लोगों की सुविधा के लिए बस स्टॉप बनाये जा रहे हैं, लेकिन पटना सहित पूरे बिहार की स्थिति यही है कि नये बस स्टॉप बन रहे हैं और पुराने बस स्टॉप पर अतिक्रमण जारी है. कहीं बस स्टॉप पर फल मंडी, तो किसी बस स्टॉप के आगे गाड़ियों की पार्किंग हो रही है.

साथ ही परिवहन विभाग के आंकड़ों को देखें, तो प्रति बस स्टॉप बनाने में लगभग 4.72 लाख की राशि खर्च हो रही है. इसके बावजूद उस स्टॉप से आम लोगों को कोई सहूलियत नहीं है. विभाग ने कुछ महीने पहले बिहार में 700 नये बस पड़ाव का निर्माण करने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक पहले के बने 150 से अधिक स्टॉप पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और कई की स्थिति जर्जर है क्योंकि यहां बस रुकती नहीं है

धूप और बारिश से यात्रियों को मिलेगी निजात

विशेषकर दव्यांगों को अधिक सुविधा होगी

बस पड़ाव पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी

पड़ाव पर पुलिस और अन्य आपातकालीन नंबर होगा

सड़क सुरक्षा के नियमों की भी रहेगी सभी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने और यात्रियों के सुरक्षित पड़ाव की सुविधा के लिए ग्रामीण इलाकों में 1582 बस स्टॉप बनाया जा रहा है. प्रति बस पड़ाव एक लाख 90 हजार 300 रुपए खर्च किये जा रहे है. अभी 1026 बस पड़ाव का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि 231 बस स्टॉप का निर्माण चल रहा है.