13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की यह बैठक 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी.

13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 08, 2026, 7:47:00 PM

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की यह बैठक 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी. बैठक का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य के सभी मंत्रियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए सूचना भेज दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं।

08 जनवरी को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसे लेकर लेटर जारी किया है। सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सभी मंत्रिगण, राज्यपाल के प्रधान सचिव, विकास आयुक्त, वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। वही राजस्व पर्षद के अध्यक्ष-सह-सदस्य, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव, सरकार के सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्य सचिव के आप्त सचिव, पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय,केयर टेकर सचिवालय, सहयक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति उपक्रम, कार्यपालक अभियंता उद्यान, प्रबंधन सचिवालय भोजशाला और मंत्रिमंडल सचिवालय के आईटी मैनेजर को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी है।