आंध्र प्रदेश में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आ*ग, एक यात्री की मौ*त

आंध्र प्रदेश में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आ*ग, एक यात्री की मौ*त

आंध्र प्रदेश में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आ*ग, एक यात्री की मौ*त
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 29, 2025, 10:37:00 AM

आंध्र प्रदेश के यलमंचिली इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जब टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) के दो कोचों में अचानक आग भड़क उठी। इस घटना में विशाखापत्तनम निवासी 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर की जलने से मौत हो गई, जबकि सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, आग ट्रेन के पैंट्री कार के पास स्थित B1 और M2 कोच में लगी। लपटें उठते ही यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

इन दोनों डिब्बों में कुल 158 यात्री सवार थे। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की मदद से अधिकांश यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि आग की चपेट में आने से उनका सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे काबू में करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा।

घटना के बाद ट्रेन के जले हुए कोचों को अलग किया गया और लगभग चार घंटे की देरी से ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की गहन जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमों को लगाया गया है। हादसे से प्रभावित 157 यात्रियों को बसों के जरिए समरलाकोटा स्टेशन पहुंचाया गया, जहां से उन्हें वैकल्पिक ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

प्रशासन अब मृतक के परिजनों से संपर्क करने के साथ-साथ नुकसान और अन्य पहलुओं का विस्तृत आकलन कर रहा है।