उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घने कोहरे के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 127 के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह के समय दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सात बसें और तीन कारें एक के बाद एक टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में कई वाहन आग की लपटों में घिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में चार लोगों की जलने से मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बलदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो यात्री सुरक्षित हैं, उन्हें आवश्यक सहायता के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
घायलों में जिन लोगों की पहचान की गई है, उनमें बीके शर्मा (77), किशन सिंह (50), शालू (30), अजय कुमार (32), प्रियंका (27), देव राय (45), श्रीकांत कुमारी (30), आशीष श्रीवास्तव (28), उस्मान (50), अमन यादव (28), मुकन खान (26), सुमन यादव (25), पवन कुमार (30), मुबीन खान (25) और घनश्याम (40) शामिल हैं।