धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत, बेटी ईशा बोलीं- उनकी हालत स्थिर, रिकवर कर रहे

एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले उनके निधन पर शोक जताया, फिर X पर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत, बेटी ईशा बोलीं- उनकी हालत स्थिर, रिकवर कर रहे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 11, 2025, 9:59:00 AM

एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले उनके निधन पर शोक जताया, फिर X पर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें सोमवार (10 नवंबर) को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में एक्टर के निधन की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने लिखा-

" "मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद।"

89 साल के एक्टर को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत स्थिर न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके लिए 72 घंटे क्रिटिकल हैं।