धुंध और धुएं की गिरफ्त में दिल्ली-एनसीआर, हवा बनी जानलेवा, 228 फ्लाइट कैंसल

धुंध और धुएं की गिरफ्त में दिल्ली-एनसीआर, हवा बनी जानलेवा, 228 फ्लाइट कैंसल

 धुंध और धुएं की गिरफ्त में दिल्ली-एनसीआर, हवा बनी जानलेवा, 228 फ्लाइट कैंसल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 16, 2025, 1:00:00 PM

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और वायु प्रदूषण की दोहरी मार लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है। मंगलवार सुबह से ही अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 377 तक पहुंच गया है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 427 रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि यह रविवार के 461 के मुकाबले कुछ कम रहा, लेकिन इसके बावजूद यह दिसंबर महीने का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन साबित हुआ। आज हालात में मामूली सुधार जरूर दिखा है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है।

प्रदूषण और घने कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी 228 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। दृश्यता कम होने और खराब मौसम के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में दिल्ली एक तरह से “गैस चैंबर” में तब्दील हो चुकी है, जहां साफ सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए तमाम प्रयास फिलहाल असरहीन नजर आ रहे हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, दिन की शुरुआत में कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर बाद 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे दृश्यता में कुछ सुधार आ सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। IMD का कहना है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि प्रदूषित हवा के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।