Blinkit डिलीवरी बॉय बनकर सड़कों पर उतरे राघव चड्ढा, लोगों के घर पहुंचाया सामान, वायरल हो रहा वीडियो

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद राघव चड्ढा Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर और स्कूटी चलाकर सामान डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं

Blinkit डिलीवरी बॉय बनकर सड़कों पर उतरे राघव चड्ढा, लोगों के घर पहुंचाया सामान, वायरल हो रहा वीडियो
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 12, 2026, 1:26:00 PM

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद राघव चड्ढा Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर और स्कूटी चलाकर सामान डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी हैरान हो रहे हैं कि एक सांसद ऐसा क्यों कर रहे हैं.

दरअसल, राघव चड्ढा ने यह सब जानबूझकर और एक खास मकसद से किया. उन्होंने Blinkit के डिलीवरी पार्टनर की यूनिफॉर्म पहनी, स्कूटी चलाई और ठीक डिलीवरी बॉय की तरह लोगों तक सामान पहुंचाया. इसका उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार नहीं था, बल्कि डिलीवरी बॉय और गिग वर्कर्स की जिंदगी को करीब से समझना और लोगों को दिखाना था.

राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक 40 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि राघव डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर घर से निकलते हैं। बाहर एक डिलीवरी बॉय अपने स्कूटर के साथ खड़ा होता है। राघव वहां पहुंचते हैं। वह बैग लेते हैं और हेलमेट पहनकर उसके पीछे बैठ जाते हैं।

फिर वह एक जगह से ऑर्डर लेते हैं और आखिर में उस ऑर्डर को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए निकल पड़ते हैं। वीडियो के आखिर में "स्टे ट्यून" लिखा है।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राघव चड्ढा के इस कदम की तारीफ की और कहा कि नेताओं को जमीनी हकीकत समझने के लिए ऐसे प्रयास करने चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसे एक मजबूत सोशल मैसेज बताया, जो गिग इकॉनमी में काम करने वाले लाखों लोगों की आवाज बन सकता है. कुल मिलाकर, Blinkit डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर और स्कूटी से सामान पहुंचाना राघव चड्ढा का एक अलग लेकिन असरदार तरीका था, जिससे उन्होंने मेहनतकश डिलीवरी वर्कर्स की जिंदगी और उनकी चुनौतियों को सामने लाया.

दरअसल, कुछ समय पहले एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसका कहना था कि वह 15 घंटे से ज्यादा काम करता है, 50 किलोमीटर ड्राइव करता है और पूरे दिन में करीब 28 डिलीवरी करता है। इसके बाद उसे 730 रुपए मिलते हैं। यह वीडियो सितंबर में पोस्ट हुआ था,

लेकिन दिसंबर में वायरल हुआ। इसके साथ ही गिग वर्कर्स के शोषण की बात उठी। इसके बाद राघव चड्ढा ने 26 या 27 दिसंबर को डिलीवरी बॉय हिमांशु थपलियाल को अपने घर खाने पर बुलाया था। राघव ने एजेंट के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।