फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 360 किलो विस्फोटक और असॉल्ट राइफल बरामद, UAPA के तहत मामला दर्ज

फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 360 किलो विस्फोटक और असॉल्ट राइफल बरामद, UAPA के तहत मामला दर्ज

फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 360 किलो विस्फोटक और असॉल्ट राइफल बरामद, UAPA के तहत मामला दर्ज
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 10, 2025, 12:25:00 PM

हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां से करीब 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल और कई कारतूस मिले हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम ने की।

मामले में गिरफ्तार डॉक्टर का नाम आदिल अहमद है, जो अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) का निवासी है। उसे 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान आदिल ने फरीदाबाद के एक मकान में विस्फोटक छिपाए होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद वहां छापा मारा गया।

जानकारी के अनुसार, आदिल पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉक्टर था, लेकिन 2024 में उसने नौकरी छोड़ दी और सहारनपुर में निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी।

डॉ. आदिल की निशानदेही पर पुलवामा से एक अन्य डॉक्टर, मुजाहिल शकील, को भी 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में पता चला कि आदिल ने फरीदाबाद के धौज गांव में तीन महीने पहले एक कमरा किराए पर लिया था। वह खुद वहां नहीं रहता था, बल्कि उसने केवल अपना सामान रखने के लिए वह जगह ली थी।

पुलिस ने इस पूरे मामले में गैर-कानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम – UAPA के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियारों की बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि आरोपी की आतंकी गतिविधियों से संभावित कड़ी हो सकती है।

कानून के अनुसार, इंडियन आर्म्स एक्ट 1959 के तहत बिना वैध लाइसेंस के आधुनिक या प्रतिबंधित हथियार रखने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।