सारंडा में नक्सलियों ने किया IED वि*स्फोट, कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी

सारंडा में नक्सलियों ने किया IED वि*स्फोट, कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी

सारंडा में नक्सलियों ने किया IED वि*स्फोट, कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 15, 2025, 11:44:00 AM

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सारंडा जंगल से नक्सल हिंसा की एक गंभीर घटना सामने आई है। रविवार शाम नक्सल विरोधी अभियान के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के समीप पहले से लगाए गए विस्फोटकों में धमाका हो गया, जिसमें सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल अलख दास और हेड कांस्टेबल नरायन दास के रूप में हुई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए दो IED अचानक फट गए।

विस्फोट के बाद मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल से बाहर निकाला। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर के जरिए रांची एयरलिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले के बाद भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है।