सिमडेगा : बानो में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया करोड़ों का सोना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सिमडेगा : बानो में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया करोड़ों का सोना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सिमडेगा : बानो में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया करोड़ों का सोना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 23, 2025, 4:08:00 PM

झारखंड के सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड मुख्यालय में दिनदहाड़े हुई चोरी की एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी है। बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ठीक सामने स्थित प्रकाश सोनी की ज्वेलरी दुकान से सोने से भरा बैग चोरी हो गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुकान बंद करने की तैयारी के दौरान ज्वेलर प्रकाश सोनी ने अपने कीमती आभूषण एक बैग में रखे थे, जिन्हें वे घर ले जाने वाले थे। इसी बीच वे कुछ क्षणों के लिए पास की दुकान से माचिस लेने चले गए। इसी छोटी-सी लापरवाही का फायदा उठाकर एक युवक दुकान में घुसा और सोने से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बानो थाना पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी मानव मयंक के नेतृत्व में पुलिस टीम ज्वेलरी शॉप पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू की। फुटेज में चोर की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिसके आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, पीड़ित कारोबारी प्रकाश सोनी ने बताया कि चोरी हुए बैग में करोड़ों रुपये मूल्य का सोना रखा था, जिसे वे रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद घर ले जाने वाले थे।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को अहम सुराग मानते हुए मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।