सिमडेगा जिले में क्रिसमस पर्व को लेकर उत्सव का माहौल है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पर्व के दौरान होने वाली प्रार्थनाओं, सामूहिक आयोजनों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को देखते हुए सिमडेगा पुलिस ने जिलेभर में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
पुलिस ने चर्च परिसरों, आयोजन स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है। अधिकारियों के अनुसार, क्रिसमस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, जिससे भीड़ और यातायात का दबाव बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण, वाहनों की सघन जांच और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना या आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमें मुस्तैद रखी गई हैं। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आपसी सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाएं और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि क्रिसमस का पर्व सुरक्षित और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।