नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच जारी रखने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की अपील को खारिज कर हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि राज्य सरकार का रुख शुरू से ही अनुचित था।
मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने नजदीकी पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल जैसे आरोपितों की सुरक्षा में लगे रहे। उनके अनुसार, याचिकाकर्ता पर दबाव डालने और आम जनता को डराने-धमकाने के प्रयास किए गए, लेकिन अदालत में ऐसी रणनीतियां असफल रहीं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय हेमंत सरकार के लिए बड़ा झटका है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देगा। मरांडी ने दावा किया कि यह फैसला राज्य सरकार के लिए अंतिम चेतावनी की तरह है और जनता का न्याय व्यवस्था में विश्वास और मजबूत होगा।