कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को भेजा गया साहिबगंज जेल, भारी सुरक्षा में हुआ तबादला

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को भेजा गया साहिबगंज जेल, भारी सुरक्षा में हुआ तबादला

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को भेजा गया साहिबगंज जेल, भारी सुरक्षा में हुआ तबादला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 11, 2025, 4:38:00 PM

झारखंड के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को सुरक्षा और निगरानी के मद्देनज़र मेदिनीनगर सेंट्रल जेल से साहिबगंज जेल स्थानांतरित किया गया है। शुक्रवार तड़के यह कार्रवाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। पुलिस और प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ गैंगस्टर को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया।

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन ने सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह से जुड़ी संभावित आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। पिछले कुछ महीनों से यह इनपुट मिल रहे थे कि सिन्हा जेल के अंदर से भी अपने गैंग के सदस्यों को निर्देश दे रहा था। इसे रोकने और जेल सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उसका तबादला किया गया।

विशेष सुरक्षा बल की निगरानी में रवाना

सुजीत सिन्हा को विशेष सुरक्षा बल (SPF) की निगरानी में मेदिनीनगर जेल से रवाना किया गया। इस दौरान जेल परिसर के बाहर और मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।

कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मामले

गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा पर झारखंड के विभिन्न जिलों में हत्या, रंगदारी, वसूली और सुपारी किलिंग जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं। वह राज्य के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक माना जाता है। कई बार गिरफ्तारी और जेल में बंद रहने के बावजूद उसके गिरोह की गतिविधियाँ रुकती नहीं रहीं।

प्रशासन की रणनीति: गैंग पर लगाम

अधिकारियों का मानना है कि यह स्थानांतरण केवल सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने की रणनीतिक कार्रवाई भी है। प्रशासन को उम्मीद है कि साहिबगंज जेल में स्थानांतरण के बाद सुजीत सिन्हा के गिरोह की सक्रियता पर अंकुश लगेगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।