निशा भगत के खिलाफ थाने पहुंचीं महिलाएं, CM हेमंत पर अभद्र टिप्पणी मामले में की शिकायत

निशा भगत के खिलाफ थाने पहुंचीं महिलाएं, CM हेमंत पर अभद्र टिप्पणी मामले में की शिकायत

निशा भगत के खिलाफ थाने पहुंचीं महिलाएं, CM हेमंत पर अभद्र टिप्पणी मामले में की शिकायत
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 06, 2026, 1:12:00 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कथित रूप से अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल के आरोपों में आदिवासी नेत्री निशा भगत की कानूनी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचीं और उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत करने वाली महिलाओं का कहना है कि निशा भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए अत्यंत आपत्तिजनक और असंयमित भाषा का प्रयोग किया है, जिससे न केवल मुख्यमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि महिलाओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं।

महिलाओं ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निशा भगत के खिलाफ उपयुक्त कानूनी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके कथित बयान पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।