खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर भीषण टक्कर, चर्च के दो पादरियों की मौके पर मौ*त, एक की हालत गंभीर

खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर भीषण टक्कर, चर्च के दो पादरियों की मौके पर मौ*त, एक की हालत गंभीर

खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर भीषण टक्कर, चर्च के दो पादरियों की मौके पर मौ*त, एक की हालत गंभीर
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 08, 2026, 10:55:00 AM

खूंटी जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खूंटी–सिमडेगा मुख्य सड़क पर डोड़मा आरसी चर्च से जुड़े तीन पादरी हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में दो पादरियों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, तीनों एक क्रेटा कार से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में घुसकर बुरी तरह फंस गई और उसमें सवार लोग अंदर ही दब गए।

हादसे में डोड़मा गांव के रहने वाले फादर सुशील प्रवीण टिडू और बागरटोली निवासी फादर सुनील भेंगरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं फादर जॉन्सन भेंगरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वे वर्तमान में असम के एक चर्च में सेवाएं दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों पादरी तोरपा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने डोड़मा स्थित चर्च लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।