ट्रिपल आईटी रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह संपन्न, 370 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

ट्रिपल आईटी रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह संपन्न, 370 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

ट्रिपल आईटी रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह संपन्न, 370 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 30, 2025, 5:58:00 PM

जेयूटी परिसर में दिनांक 29 दिसंबर 2025 को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।

इस दीक्षांत कार्यक्रम के दौरान संस्थान के दो अलग-अलग बैचों के कुल 370 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध कार्यक्रमों की डिग्रियां प्रदान की गईं। अकादमिक उत्कृष्टता के लिए 8 छात्रों को स्वर्ण पदक, 5 को रजत पदक तथा 2 विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट मेडल से सम्मानित किया गया।

समारोह में ट्रिपल आईटी रांची के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव, आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह, बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट, जेयूटी के निदेशक प्रो. डी. के. सिंह सहित कुमार अनुपम और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी, शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

दीक्षांत समारोह के माध्यम से संस्थान ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव मनाते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।