रांची के रिम्स परिसर में अतिक्रमण को लेकर चल रहे विरोध के बीच पुलिस ने आदिवासी नेत्री निशा भगत को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, वह परिसर में हो रही अवैध घुसपैठ को रोकने की मांग को लेकर विरोध दर्ज करा रही थीं, इसी दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अतिक्रमण के मुद्दे पर हो रहे हंगामे को काबू में करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति बिगड़ने से पहले निशा भगत को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया।