झारखंड स्थापना दिवस पर ट्रैफिक व्यवस्था में होगा अस्थायी बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

झारखंड स्थापना दिवस पर ट्रैफिक व्यवस्था में होगा अस्थायी बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

झारखंड स्थापना दिवस पर ट्रैफिक व्यवस्था में होगा अस्थायी बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 13, 2025, 2:58:00 PM

झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15-16 नवंबर 2025) के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए राँची ट्रैफिक एसपी ने शहर में वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लागू किया है। यह कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुचारू यातायात प्रवाह बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

शहर में वाहन प्रवेश पर रोक:

  • 15 और 16 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

  • सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छोटे और बड़े मालवाहक वाहन भी शहर में प्रवेश और परिचालन नहीं कर पाएंगे।

  • इस अवधि में ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य मार्गों पर यातायात बंद:
15-16 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक निम्नलिखित मार्गों पर सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा (कार्यक्रम में शामिल वाहनों को छोड़कर):

  • बुटी मोड़ चौक → रिम्स चौक

  • रिम्स चौक → करमटोली चौक

  • करमटोली चौक → एसएसपी आवास चौक

  • एसएसपी आवास चौक → रणधीर वर्मा चौक

  • जेल चौक → करमटोली चौक

  • करमटोली चौक → टीआरआई मोड़

  • रेलवे स्टेशन → बीएनआर-चाणक्य → पटेल चौक → मुंडा चौक

ई-रिक्शा और ऑटो पर प्रतिबंधित क्षेत्र:

  • सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक निम्न क्षेत्रों में ई-रिक्शा और ऑटो की आवाजाही बंद रहेगी:

    • अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चाँदनी चौक

    • पिस्का मोड़ → न्यू मार्केट

    • एसएसपी आवास → रेडियम चौक

    • बुटी मोड़ → करमटोली

पार्किंग की व्यवस्था:

  • मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे होगी।

  • अन्य वीआईपी और पदाधिकारियों की गाड़ियाँ ऑक्सीजन पार्क (नीलाम्बर-पिताम्बर पार्क) के पास रहेंगी।

  • मीडिया कर्मियों के वाहन हॉकी स्टेडियम के उत्तर, बापू वाटिका के सामने पार्क किए जाएंगे।

  • राज्य के अन्य जिलों से आने वाले लाभुकों की गाड़ियाँ आर्मी ग्राउंड (मोरहाबादी मैदान के पूर्व) और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रहेंगी।

मुख्य जिलों के लिए पार्किंग स्थल:

  • लोहरदगा, गुमला – राँची विश्वविद्यालय फुटबॉल मैदान

  • हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो – चांडील मैदान, बरियातु

  • खलारी, बुढ़मु, चान्हो, रातू – ओटीसी ग्राउंड, पंडरा

  • तमाड़, राहे, सोनाहातु – डीआईजी ग्राउंड, बरियातु

वैकल्पिक मार्ग:

  • बुटी मोड़ → खेलगांव चौक → कोकर चौक → शहर प्रवेश

  • रातू काठीटांड़ → कटहल मोड़ → नयासराय → एचईसी गेट

  • बोडेया रिंग रोड → नेवरी रिंग रोड → बुटी मोड़ → खेलगांव

ट्रैफिक पुलिस की अपील:
राँची ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि 15-16 नवंबर को अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें। आवश्यकतानुसार कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से डायवर्ट या बंद किया जा सकता है।