झारखंड पुलिस वायरलेस विभाग में शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया, 22 सब इंस्पेक्टर पाए गए योग्य

झारखंड पुलिस वायरलेस विभाग में शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया, 22 सब इंस्पेक्टर पाए गए योग्य

झारखंड पुलिस वायरलेस विभाग में शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया, 22 सब इंस्पेक्टर पाए गए योग्य
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 01, 2025, 12:06:00 PM

झारखंड पुलिस के वायरलेस विभाग में लंबे समय से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) से इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) पद पर प्रोन्नति की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

रोस्टर क्लीयरेंस के आधार पर कुल 11 रिक्त पदों के विरुद्ध 25 सब इंस्पेक्टरों के नाम क्षेत्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रस्तावित किए गए थे। जांच और मूल्यांकन के बाद इनमें से 22 अधिकारियों को पदोन्नति के लिए योग्य घोषित किया गया है।

योग्य पाए गए सब इंस्पेक्टरों में शिवेंद्र कुमार, पूजा कुमारी साह, सज्जन कुमार यादव, चंद्रकेश कुमार, चंद्रजीत कुमार नंदा, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार साव, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी, मुकेश कुमार, नेलसन केरकेट्टा, आरती पाहन, विश्वजीत कुमार, देवेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, रोशन कुमार, तुलसी प्रसाद साहू, नीरज कुमार, प्रियेश रंजन, रोहित कुमार और राहुल राज के नाम शामिल हैं।

वहीं, तीन अधिकारियों — प्रीतम कुमार, विकास राणा और राजीव रंजन — को प्रोन्नति के लिए अयोग्य पाया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आगे की औपचारिकताओं के पूरा होते ही योग्य अधिकारियों की पदोन्नति अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।