CM ने IPS रैंक में प्रोन्नत अधिकारियों को दी बधाई, बैच पहनाकर किया सम्मानित

CM ने IPS रैंक में प्रोन्नत अधिकारियों को दी बधाई, बैच पहनाकर किया सम्मानित

CM ने IPS रैंक में प्रोन्नत अधिकारियों को दी बधाई, बैच पहनाकर किया सम्मानित
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 31, 2025, 4:42:00 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के हाल ही में आईपीएस रैंक में पदोन्नत अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शामिल अधिकारियों में राम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को आईपीएस बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अधिकारियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा भी उपस्थित थे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पदोन्नत अधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके प्रदर्शन और भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस शिष्टाचार भेंट के माध्यम से मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों के प्रति सम्मान और प्रोत्साहन व्यक्त किया।