जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया, जब पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान बिरसानगर निवासी उमंग मुखी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि यह मामला 2 जनवरी की एक पूर्व घटना से जुड़ा हुआ है। उस दिन पंचवटी नगर स्थित एक आवास में उमंग की पत्नी सलोनी मुखी का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला था। घटना की सूचना सलोनी की बहन सारथी मुखी ने पुलिस को दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सलोनी की हत्या उसके पति उमंग ने की है।
पत्नी की मौत के बाद से ही उमंग मुखी लापता था। अब उसका शव नदी से मिलने के बाद पुलिस इस आशंका पर भी विचार कर रही है कि पत्नी की कथित हत्या के बाद उमंग ने खुदकुशी कर ली हो। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के भय और सामाजिक बदनामी से बचने के दबाव में उसने यह कदम उठाया हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, उमंग के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने ससुराल में घर-जमाई के तौर पर रह रहा था। बीते कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद की बात भी सामने आई है। बताया गया कि घटना वाले दिन उमंग ने खुद अपनी साली को फोन कर सलोनी के फंदे से लटके होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वह अचानक गायब हो गया था।
फिलहाल सोनारी थाना पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।