देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित, 51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित, 51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित, 51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 24, 2025, 3:21:00 PM

केंद्र सरकार ने देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 17वां रोजगार मेला आयोजित किया। यह कार्यक्रम देश के 40 स्थानों पर एक साथ संपन्न हुआ, जहां 51,000 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली का यह पर्व नई रोशनी और नए अवसर लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह नियुक्ति पत्र केवल नौकरी का प्रमाण नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है। आप जैसे युवाओं की ऊर्जा ही भारत के भविष्य को दिशा देगी।”

रांची में हुआ स्थानीय आयोजन

रांची में रोजगार मेला का आयोजन डोरंडा स्थित जैप-1 शौर्य सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि विधायक सीपी सिंह रहे।
इस अवसर पर झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चन्द्र राय, निदेशक डाक सेवाएं आरवी चौधरी और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की अखौरी विश्वप्रिया भी उपस्थित थीं। स्वागत भाषण विधान चन्द्र राय ने दिया।

संजय सेठ ने मंच पर 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रांची में कुल 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, जिनमें झारखंड समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल थे।

अपने संबोधन में संजय सेठ ने कहा कि 2022 में रोजगार मेला की शुरुआत के बाद से अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा, “जहां भी रहें, पूरी निष्ठा से कार्य करें। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया को भारत की सामर्थ्य दिखाई है।”

वहीं विधायक सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश के हर युवा को रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर देना है। उन्होंने कहा कि “रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं, स्वरोजगार भी उतना ही महत्वपूर्ण है। युवाओं को ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से कार्य करना चाहिए।”

चयनित अभ्यर्थियों में उत्साह

नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। इनकी नियुक्ति डाक विभाग, रेलवे, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा, वित्तीय सेवाएं तथा पब्लिक सेक्टर कंपनियों जैसे कोल इंडिया, ओएनजीसी, पावरग्रिड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और गेल इंडिया में की गई है।

ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा

नवनियुक्त कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर 3600 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं, जिससे युवा अपने करियर की सशक्त शुरुआत कर सकेंगे और किसी भी डिवाइस से कभी भी सीख सकते हैं।