IAS विनय चौबे के खिलाफ जारी जांच में नया मोड़ सामने आया है। जांच में उनके साले शिपिज त्रिवेदी और सरदार सुरेंद्र सिंह के बीच संपत्ति लेनदेन का एक संदिग्ध मामला उजागर हुआ है। यह मामला मुकुंद अपार्टमेंट में संपत्ति खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, चौबे के परिवार और करीबी रिश्तेदारों की संपत्ति लेनदेन की पड़ताल के दौरान पता चला कि मुकुंद अपार्टमेंट का एक फ्लैट शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी ने खरीदा था। फ्लैट का मालिकाना हक पहले ज्योतिष एनके बेरा के पास था। बेरा ने इसे बेचने के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह को पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपा था।
नियमों के मुताबिक, फ्लैट की बिक्री का पैसा सीधे बेरा के खाते में जाना चाहिए था, लेकिन जांच में पाया गया कि पैसा सरदार सुरेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर हुआ। इस लेनदेन के कारणों की जांच के लिए एनके बेरा से पूछताछ की गई, जिसके बाद जांच एजेंसी ने सुरेंद्र सिंह की तलाश शुरू की।
रांची बुलाकर पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि शिपिज त्रिवेदी और प्रियंका त्रिवेदी की गुड़गांव स्थित अनंतराज स्टेट में भी संपत्ति है। जांच में यह सामने आया कि सरदार सुरेंद्र सिंह ने अनंतराज स्टेट में दो कमरे का फ्लैट बुक किया था, जबकि शिपिज त्रिवेदी ने तीन कमरे का फ्लैट लिया। बाद में सुरेंद्र सिंह ने अपना फ्लैट सरेंडर कर दिया और इसके बाद शिपिज त्रिवेदी ने सरदार सुरेंद्र सिंह के खाते में भुगतान किया।
जांच एजेंसी ने बताया कि इस संदिग्ध लेनदेन पर अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है और मामले की तहकीकात जारी है।