डायल 112 की कार्यप्रणाली पर राज्यस्तरीय मंथन, झारखंड जगुआर के IG करेंगे वर्चुअल समीक्षा

डायल 112 की कार्यप्रणाली पर राज्यस्तरीय मंथन, झारखंड जगुआर के IG करेंगे वर्चुअल समीक्षा

डायल 112 की कार्यप्रणाली पर राज्यस्तरीय मंथन, झारखंड जगुआर के IG करेंगे वर्चुअल समीक्षा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 18, 2025, 11:14:00 AM

झारखंड में आपातकालीन सहायता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए डायल 112 सेवा की विस्तृत समीक्षा की तैयारी की गई है। झारखंड जगुआर के आईजी की अध्यक्षता में यह अहम बैठक 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिलों के एसएसपी और एसपी भाग लेंगे।

आईजी कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जिले के नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। बैठक के दौरान राज्यभर में संचालित डायल 112 परियोजना की वर्तमान स्थिति, सामने आ रही चुनौतियों और अब तक के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इस आकलन से सेवा की कमियों की पहचान होगी और आपात स्थिति में लोगों को मिलने वाली सहायता को अधिक तेज, प्रभावी और भरोसेमंद बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।