झारखंड रेल विकास समिति (ZRUC) के सदस्य अरुण जोशी द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे को रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव और रांची–लोहरदगा सेक्शन में नई मेमू ट्रेन चलाने के संबंध में पत्र लिखे जाने के बाद रेलवे ने प्रतिक्रिया दी है। रेलवे ने बताया कि संबंधित प्रस्ताव पहले ही रेलवे बोर्ड को भेजे जा चुके हैं।
रेलवे के अनुसार, रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887/20888) का प्रस्ताव जून 2024 में रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कारण इसे 4 दिसंबर को पुनः रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
साथ ही, बर्द्धमान–हटिया मेमू ट्रेन (13503/13504) के विस्तार के तहत लोहरदगा, टोरी, टाटीसिलवे, नामकुम और डलमा तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मार्च 2024 में रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। इस पर भी अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और इसे भी 4 दिसंबर को पुनः बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा और यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।