उड़ान भरते ही बिगड़ी स्थिति! राउरकेला के पास 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रै*श

उड़ान भरते ही बिगड़ी स्थिति! राउरकेला के पास 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रै*श

उड़ान भरते ही बिगड़ी स्थिति! राउरकेला के पास 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रै*श
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 10, 2026, 3:30:00 PM

ओडिशा में आज  एक चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार हो गया। इंडिया वन एयर का 9 सीटों वाला विमान, जो राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच परिचालित हो रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि पायलट समेत सभी को चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, विमान ने राउरकेला से उड़ान भरी थी और करीब 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद तकनीकी समस्या के चलते जाल्दा इलाके के पास आपात लैंडिंग करनी पड़ी। यह विमान दोपहर करीब 1:15 बजे राउरकेला में लैंड करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।

विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर मौजूद थे। क्रू में कैप्टन नवीन कडंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी छह लोग फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

त्वरित बचाव से टली बड़ी अनहोनी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड टीमों को मौके पर भेजा गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया, जिससे सभी यात्रियों और क्रू को समय रहते विमान से बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि त्वरित कार्रवाई के कारण किसी की जान नहीं गई। हादसे के कारणों को लेकर संबंधित एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।