पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार रहे श्रीनिवास को इस वर्ष ‘झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड 2025’ के तहत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 51,000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जाएगा।
सम्मान समारोह आगामी 2 नवंबर 2025 को लालपुर स्थित होटल रेन ड्यू में आयोजित होगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही, पत्रकारिता के अन्य वर्गों में भी श्रेष्ठ योगदान देने वाले पत्रकारों का चयन किया गया है।
बेस्ट रिपोर्टिंग (प्रिंट) श्रेणी में प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर,
बेस्ट रिपोर्टिंग (इलेक्ट्रॉनिक) श्रेणी में समाचार वाला के राजकुमार सिंह,
बेस्ट फोटोग्राफी (प्रिंट) श्रेणी में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस,
और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक) श्रेणी में आजतक के राकेश तिवारी को चुना गया है।
इन सभी विजेताओं को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आज आयोजित प्रेस वार्ता में पुरस्कार चयन समिति की जूरी ने विजेताओं के नामों की औपचारिक घोषणा की। जूरी में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रणेंद्र, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अजीत सिन्हा, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, तथा आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल थे।
इस मौके पर जूरी सदस्यों ने कहा कि यह पहल झारखंड में निष्पक्ष, संवेदनशील और जनपक्षीय पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।