पुलिस के हत्थे चढ़ा TPC कमांडर दस्ते का सक्रिय सदस्य सलमान खान

पुलिस के हत्थे चढ़ा TPC कमांडर दस्ते का सक्रिय सदस्य सलमान खान

पुलिस के हत्थे चढ़ा TPC कमांडर दस्ते का सक्रिय सदस्य सलमान खान
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 19, 2025, 4:43:00 PM

रांची पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) से जुड़े एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को खलारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लेवी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

सूचना और खुफिया पहलुओं के आधार पर पुलिस ने लगातार जंगल और पहाड़ी इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी के सब-जोनल कमांडर देव उर्फ दरोगा के दस्ते से जुड़े कुछ सक्रिय सदस्य लेवी वसूली के लिए निकलने वाले हैं।

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और टीपीसी का सक्रिय सदस्य सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके अन्य साथी जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार, सलमान खान सीधे टीपीसी के शीर्ष कमांडर देव के दस्ते से जुड़ा हुआ था और लेवी वसूली व इलाके में दहशत फैलाने जैसी गतिविधियों में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली की पहचान के साथ ही पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है।