बरकाकाना स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से 80 किलो गां*जा बरामद

बरकाकाना स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से 80 किलो गां*जा बरामद

बरकाकाना स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से 80 किलो गां*जा बरामद
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 13, 2026, 2:19:00 PM

बरकाकाना रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अहम सफलता हासिल की है। नियमित जांच के दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से करीब 79.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 39 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है।

संदिग्ध गंध ने खोला राज

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रुकी थी। इसी दौरान RPF की टीम सामान्य जांच कर रही थी। जांच के क्रम में एक व्यक्ति पुराने कपड़ों की बड़ी गठरी लेकर जनरल कोच में चढ़ता नजर आया। जैसे ही सुरक्षा कर्मी उसके नजदीक पहुंचे, गठरी से तेज और असामान्य गंध महसूस हुई, जिससे शक और गहरा गया।

सुरक्षा बल को अपनी ओर बढ़ता देख वह व्यक्ति घबराकर भागने लगा, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए RPF के जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद गठरी को ट्रेन से उतारकर जांच की गई।

मध्य प्रदेश से जुड़ा तस्करी का तार

RPF उप निरीक्षक केपी मीणा ने बताया कि आरक्षी कपिल देव यादव और महेश यादव प्लेटफॉर्म व ट्रेन की निगरानी में तैनात थे। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जिलोन बताया, जो मध्य प्रदेश के कटनी जिले का निवासी है। जब उससे गठरी में रखे सामान के बारे में सवाल किया गया, तो उसने गांजा होने की पुष्टि की।

इसके बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, पतरातू निरीक्षक अजय कुमार सिंह और उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में गठरी खोली गई। तलाशी के दौरान कुल 79.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

जीआरपी को सौंपा गया आरोपी

बरामद मादक पदार्थ के साथ आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने को सौंप दिया गया। जीआरपी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार बताया है।